राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज आएंगे भीलवाड़ा, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना होगी लॉंच, किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित - AICC president Mallikarjuna Kharge Bhilwara visit

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे. जिले के गुलाबपुरा के निकट करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. वहीं एक विशाल किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

AICC president Mallikarjuna Kharge Bhilwara visit
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज आएंगे भीलवाड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Sep 6, 2023, 8:26 AM IST

प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट कार्यक्रम की जानकारी देते हुए

भीलवाड़ा.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भीलवाड़ा जिले की प्रवास पर रहेंगे जहां भीलवाड़ा जिले की गुलाबपुरा क्षेत्र में भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवीन प्लांट का शिलान्यास वह लोकार्पण करेंगे. इस दौरान जिले की कई योजनाओं के साथ ही सवाई भोज मंदिर में बनने वाले पैनोरमा का भी शिलान्यास किया जाएगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली से विशेष विमान में सवार होकर 12:00 किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचेंगे यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए गुलाबपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवीन प्लांट का शिलान्यास करेंगे. जहां विशाल किसान सम्मेलन का भी आयोजन होगा. इस किसान सम्मेलन में जिले के पशुपालकों, किसानों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा.

प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बनने के बाद पहली बार राजस्थान की वीर पावन धरा पर आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए भीलवाड़ा जिले के पशुपालक, किसान व कांग्रेस के कार्यकर्ता आतुर हैं. खडगे यहां पर एक किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इस किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा जिले को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. इसके साथ ही 173 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम भी रखा गया है. गुलाबपुरा की पावन धरा से ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में ही प्रदेश स्तरीय "मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना" की भी शुरुआत होगी. जिससे प्रदेश की 80 लाख पशुपालक लाभान्वित होंगे.

पढ़ें6 सितंबर को भीलवाड़ा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे खड़गे और सीएम गहलोत

एक लाख की जुटेगी भीड़ :जहां राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दावा किया कि इस किसान सम्मेलन में जिले के पशुपालक, किसान व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की लगभग एक लाख की संख्या मौजूद रहेगी जिसको लेकर गांव- गांव में कांग्रेस पार्टी के राजनेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा पीले चावल बाटकर इस किसान सम्मेलन में आने के लिए निमंत्रण दिया था.

य़हां कौन कौन होंगे मौजूद : किसान सम्मेलन में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, कांग्रेस सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जलदाय मंत्री महेश जोशी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सहित प्रदेश के कई मंत्री व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Sep 6, 2023, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details