राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: एक करोड़ रुपये की नकद निकासी पर 2% टीडीएस के विरोध में उतरा कृषि उपज मंडी व्यापार संघ - bhilwara news

सीबीडीटी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि एक वर्ष में एक या एक से अधिक बैंक खातों, सरकारी बैंकों और डाक घरों से कुल मिलाकर एक करोड़ रुपए से अधिक की नकद निकासी पर 01 सितंबर से दो प्रतिशत टीडीएस के रूप में लगेगा. इसी को लेकर भीलवाड़ा में कृषि उपज मंडी व्यापार संघ ने हड़ताल शुरु कर दी है.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news

By

Published : Sep 2, 2019, 6:54 PM IST

भीलवाड़ा. बैंकों से एक करोड़ रुपए की निकासी पर दो प्रतिशत टीडीएस लगाने को लेकर कृषि उपज मंडी व्यापार संघ में भारी रोष देखने को मिल रहा है. ऐसे में इसका विरोध करते हुए सोमवार को भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी व्यापार संघ ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है.

कृषि उपज मंडी व्यापार संघ की हड़ताल

हड़ताल के कारण मंडी में सन्नाटा पसरा रहा और किसी भी तरह का व्यापार नहीं किया गया. वहीं बंद के कारण सोमवार को बाहर से आने वाले किसानों को भी वापस खाली हाथ ही लौटना पड़ा. कृषि उपज मंडी व्यापार संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़े: सीएम गहलोत सपरिवार पहुंचे भगवान गणेश की शरण में

वहीं व्यापार संघ के अध्यक्ष मुरली इनानी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो इस महीने से बैंकों में से एक करोड़ रुपए की निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस काटने का नियम लागू किया है. उसका व्यापार संघ विरोध करता है और हमारे पास जब किसान फसल लेकर आता है तो उन्हे नकद रुपए ही भुगतान करना होता है. ऐसे में हमारा टीडीएस कटने से काफी नुकसान होगा. इसके विरोध में हमने हड़ताल शुरू कर दी है, अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details