भीलवाड़ा. बैंकों से एक करोड़ रुपए की निकासी पर दो प्रतिशत टीडीएस लगाने को लेकर कृषि उपज मंडी व्यापार संघ में भारी रोष देखने को मिल रहा है. ऐसे में इसका विरोध करते हुए सोमवार को भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी व्यापार संघ ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है.
हड़ताल के कारण मंडी में सन्नाटा पसरा रहा और किसी भी तरह का व्यापार नहीं किया गया. वहीं बंद के कारण सोमवार को बाहर से आने वाले किसानों को भी वापस खाली हाथ ही लौटना पड़ा. कृषि उपज मंडी व्यापार संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.