भीलवाड़ा.जिले के एक निजी हॉस्पीटल अस्पताल के बाहर मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर मरीज को गलत इंजेकेशन लगाने का आरोप लगाया है. इस मामले में परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
मृतक मरीज की मां शिव कंवर ने कहा कि 17 जुलाई को मेरे बेटे लक्ष्मण सिंह को पेट में दर्द होने पर उसे निजी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर रात में उसे दर्द होने पर नर्सिंगकर्मी ने इंजेक्शन लगाया. उसके बाद से ही उसकी हालत खराब हो गई. जिसके बाद नर्सिंगकर्मी ने आनन-फानन में हमें वहां से बाहर निकालकर दूसरे हॉस्पीटल में जाने के लिए कह दिया.
भीलवाड़ा में अस्पताल के बाहर हंगामा यह भी पढ़ें.कोटा के MBS अस्पताल में फैला करंट, मरीजों और स्टाफ को महसूस हुए झटके
मृतक मरीज की मां का कहना है कि जब हम उसे लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचे तो वहां उसने दम तोड़ दिया. हमारी मांग है कि चिकित्सकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके हमें न्याय दिलवाया जाए. वहीं राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के जिलाध्यक्ष पायलट पाण्डू ने कहा कि यहां पर नर्सिंग स्टॉफ ने दूसरे मरीज की दवा का इंजेक्शन उसे लगा दिया था. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
पायलट पाण्डू ने कहा कि हम उसकी मौत के बाद से ही लगातार प्रशासन से चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मगर हमें अब तक न्याय नहीं मिला. इसके कारण हमने हत्या करने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है. यदि उसे न्याय नहीं मिलता है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं चिकित्सक मनिष चौधरी का कहना है कि हमने कोई भी गलत इंजेक्शन नहीं लगाया है. मरीज की पहले से ही तबियत खराब थी और इसके कारण ही उसकी मौत हुई है.