राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: तीन और कोरोना पॉजिटिव के बाद आंकड़ा 16 के पार, प्रशासन अलर्ट

भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में 30 मार्च को तीन डॉक्टर, ती कंपाउंडर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लगातार ये सिलसिला बढ़ता जा रहा है. जिले में ये आंकड़ा अब 16 पर पहुंच गया है. स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट मीडिया से मुखातिब हुए और लोगों से सतर्क रहने की अपील की.

bhilwara news, कोरोना पॉजिटिव
भीलवाड़ा में कोरोना के 16 पॉजिटिव केस

By

Published : Mar 25, 2020, 4:20 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पूर्व में जिले में 6 मरीज मिले थे, इसके बाद आज इन मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.

भीलवाड़ा में कोरोना के 16 पॉजिटिव केस

मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से चिंतित जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट एक्शन मोड में आए और रिव्यू मीटिंग ली. जिसमें पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजन नंदा सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों से जिले के हालातों पर चर्चा की. साथ ही मौजूदा हालात को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश की बात कही.

मीटिंग के बाद जिला कलेक्टर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 16 हो गई है. इस महामारी से निपटने के लिए जो शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है. लोगों को जाहिए वो प्रशआसन का सहयोग करें और किसी प्रकार की भ्रामक स्थिति पर ध्यान नहीं दे. अगर कोई दुविधा हो तो कोरोना वायरस के लिए बने कंट्रोल रूम को सूचित करें.

पढ़ें:COVID-19 : भीलवाड़ा शहर में छठे दिन भी जारी कर्फ्यू, 3 नए मामले आने के बाद जिला कलेक्टर ने ली रिव्यू मीटिंग

बता दें कि वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में बुधवार को तीन और मरीजों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद मरीजों की कुछ संख्या 16 हो गई है. अब तक भीलवाड़ा में कोरोना संदिग्ध 357 मरीजों के सैंपल लिए गए. उनमें से 16 पॉजिटिव, 331 नेगेटिव और 10 की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details