राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Adarsh Tapdia Murder Case : बयान पर बवाल, गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर बाजार बंद करवाया... - Adarsh Tapdia Murder Case

आदर्श तापड़िया हत्याकांड मामले में गुरुवार को भीलवाड़ा शहर में एक बार फिर हंगामा हो गया. महिला नेता की गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया और शहर को बंद करवा दिया. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ (Market Closed in Bhilwara) नारेबाजी की और कोमल मेहता की रिहाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. जानें क्या है पूरा मामला...

Market closed in Bhilwara
संप्रदाय विशेष के खिलाफ बयान पर बवाल

By

Published : May 26, 2022, 5:39 PM IST

Updated : May 26, 2022, 9:16 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में 10 मई की रात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता (Bhilwara Protest by Hindu Society) आदर्श तापड़िया की चाकू गोदकर निर्मम हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर धरना चल रहा है. जहां भाजपा की एक महिला नेत्री के विवादित बयान देने के आरोप के मामले में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने से धरना दे रहे भाजपा व हिंदू संगठन के पदाधिकारियों में आक्रोश फैल गया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार बंद करवा दिए.

दरअसल, भीलवाड़ा में आदर्श तापड़िया हत्याकांड मामले में कलेक्ट्रेट के बाहर धरने में गुरुवार को एक बार फिर से हंगामा हो गया. हिन्दूवादी संगठनों ने भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया गया है. इस मामले में चल रहे धरने के दौरान एक दिन पूर्व महिला भाजपा नेत्री द्वारा समुदाय विशेष के खिलाफ दिए गए भाषण में विवादित बोल को लेकर उसके खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके विरोध में शहर में एक बार फिर से माहौल (Hindu Organizations Protest Against Police Action) गरमा गया है. शहर विधायक सहित भाजपा नेता व हिन्दू संगठनों के नेता कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर बैठ गए हैं.

बयान पर बवाल, गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर बाजार बंद करवाया...

यह है पूरा मामला : कलेक्ट्रेट के पास आदर्श तापड़िया हत्याकांड को लेकर चल रहे धरने में भाजपा की एक महिला नेत्री कोमल मेहता ने समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी कर दी, जिसका वीडियो शहर में तेजी से फैल गया. शहर में वार्ड 3 से भाजपा पार्षद पद की प्रत्याशी कोमल मेहता ने कलेक्ट्रेट के आगे आदर्श तापड़िया हत्याकांड के लिए चल रहे धरने में अपना भाषण दिया था. इस भाषण में कोमल ने एक समुदाय पर टिप्पणी की. इसका वीडियो सामने आने के बाद मारूति नगर निवासी सिकंदर अली ने कोमल के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने कोमल को गुरुवार को घर से हिरासत में ले लिया. पुलिस अभी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है.

पढ़ें :आदर्श तापड़िया हत्याकांडः भाजपा विधायक बोले राजस्थान पुलिस पर भरोसा नहीं, इसलिए की सीबीआई जांच की मांग

इसको लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी कोतवाली थाने पहुंच गए और विरोध जताया. बताया गया है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. भाजपा नेता कोमल की गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा के सभी कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली के बाहर इकट्ठा हो गए हैं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इसी प्रकार भीलवाड़ा के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में कोमल की गिरफ्तारी के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सभी वहां सीढ़ियों पर बैठ गए. इस दौरान विधायक की एसडीएम ओम प्रभा से झड़प भी हो गई. ये प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर बैठ कोमल की रिहाई की मांग कर रहे हैं. उधर कार्यकर्ता भीलवाड़ा बंद का आह्वान करते हुए बाइकों पर शहर में रैली के रूप में निकले और शहर के बाजार बंद करवाए. इस दौरान बाजार बंद करवा रहे युवाओं के साथ पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा.

संप्रदाय विशेष के खिलाफ बयान पर बवाल

27 मई को भी भीलवाड़ा बंद का आह्वान : न्यायालय ने महिला नेत्री को जेल भेज दिया है. वहीं, महिला नेत्री को जेल भेजने से हिंदू संगठन व भाजपा नेताओं में आक्रोश है. भाजपा ने भीलवाड़ा पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है. वहीं, कोमल मेहता की गिरफ्तारी के विरोध में 27 मई को भी भीलवाड़ा बंद का एलान किया है.

Last Updated : May 26, 2022, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details