भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में 10 मई की रात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता (Bhilwara Protest by Hindu Society) आदर्श तापड़िया की चाकू गोदकर निर्मम हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर धरना चल रहा है. जहां भाजपा की एक महिला नेत्री के विवादित बयान देने के आरोप के मामले में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने से धरना दे रहे भाजपा व हिंदू संगठन के पदाधिकारियों में आक्रोश फैल गया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार बंद करवा दिए.
दरअसल, भीलवाड़ा में आदर्श तापड़िया हत्याकांड मामले में कलेक्ट्रेट के बाहर धरने में गुरुवार को एक बार फिर से हंगामा हो गया. हिन्दूवादी संगठनों ने भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया गया है. इस मामले में चल रहे धरने के दौरान एक दिन पूर्व महिला भाजपा नेत्री द्वारा समुदाय विशेष के खिलाफ दिए गए भाषण में विवादित बोल को लेकर उसके खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके विरोध में शहर में एक बार फिर से माहौल (Hindu Organizations Protest Against Police Action) गरमा गया है. शहर विधायक सहित भाजपा नेता व हिन्दू संगठनों के नेता कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर बैठ गए हैं.
यह है पूरा मामला : कलेक्ट्रेट के पास आदर्श तापड़िया हत्याकांड को लेकर चल रहे धरने में भाजपा की एक महिला नेत्री कोमल मेहता ने समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी कर दी, जिसका वीडियो शहर में तेजी से फैल गया. शहर में वार्ड 3 से भाजपा पार्षद पद की प्रत्याशी कोमल मेहता ने कलेक्ट्रेट के आगे आदर्श तापड़िया हत्याकांड के लिए चल रहे धरने में अपना भाषण दिया था. इस भाषण में कोमल ने एक समुदाय पर टिप्पणी की. इसका वीडियो सामने आने के बाद मारूति नगर निवासी सिकंदर अली ने कोमल के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने कोमल को गुरुवार को घर से हिरासत में ले लिया. पुलिस अभी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है.