भीलवाड़ा.क्राइम पेट्रोल सीरियल में पुलिस का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुलशन पांडे एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को भीलवाड़ा आए. यहां उन्होंने Etv Bharat से खास बातचीत करते हुए वर्तमान समय में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कानून को और अधिक सख्त कर देना चाहिए, जिससे ऐसा कृत्य करने वालों को सबक मिल सके.
अभिनेता गुलशन पांडे से बातचीत के दौरान पुलिस का रोल अदा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुंबई शहर में बहुत सारे लोग अपनी किस्मत आजमाने जाते हैं. यह सोचकर मैं भी वहां गया. मैं पुलिस का रोल करता हूं, लेकिन ईश्वर ने मुझे ऐसी शक्ल दी, जिससे मुझे पुलिस का रोल बहुत अच्छा सूट करता है. पांडे ने कहा कि मुख्य धारावाहिक क्राइम पेट्रोल और लापतागंज में पुलिस रहा. इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य धारावाहिकों में नेता और शिक्षक का रोल अदा किए. वहीं, चिड़ियाघर सीरियल में तांत्रिक का रोल अदा किया. उन्होंने कहा कि वे आजकल में एक चैनल पर 'यह भी चाहते हैं' नामक सीरियल में हीरोइन का पिता बनकर मार्मिक रोल अदा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:भारतीय 1 इंच भी अपनी जमीन किसी को नहीं देंगे: दीया कुमारी
महिला अत्याचार पर क्या कहना है अभिनेता का ?
अभिनेता गुलशन ने कहा कि वर्तमान में महिला अत्याचार हो रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस देश में जहां दुर्गा की पूजा होती है वहीं देश में औरतों को जलील किया जाता है. साथ-साथ छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भी दुर्व्यवहार हो रहा है, इसको लेकर मैं काफी दुखी रहता हूं. उन्होंने कहा कि महिला के लिए बनाए गए कानून को और सख्त कर देना चाहिए. हाल ही में होशियारपुर में 6 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसे जिंदा जला दिया गया, यह कितने शर्म की बात है. अगर कानून सख्त हो जाए तो ऐसे मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सकेगी. उन्होंने राहत इंदौरी का शेर सुनाते हुए कहा कि...