राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive : महिलाओं पर अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण, ऐसे अपराधियों का केस ना लड़ें वकील : अभिनेता गुलशन पांडे - Crime Patrol Actor

'क्राइम पेट्रोल' का नाम टेलीविजन के लोकप्रिय सीरियल्स में शुमार है. यह शो साल 2003 से ही चला आ रहा है. इस शो ने कई कलाकारों को पहचान दिलाई है. ऐसे ही एक एक्टर हैं, गुलशन पांडे. गुलशन पांडे ने 'क्राइम पेट्रोल' के जरिए जो पहचान बनाई, उसने उनके करियर को काफी फायदा पहुंचाया. आज गुलशन एक्टिंग की दुनिया के बड़े नाम बन चुके हैं. वहीं, देश और प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं पर बेबाकी से अपनी राय रखी....

भीलवाड़ा की खबर  राजस्थान की खबर  bhilwara news  rajasthan news  अभिनेता गुलशन पांडे  क्राइम पेट्रोल अभिनेता  क्राइम पेट्रोल सीरियल  गुलशन पांडे की ईटीवी भारत से बातचीत  महिला अत्याचार  महिलाओं के साथ अपराध  Crime with women  Female torture  Gulshan Pandey talks to etv bharat
'जो जुर्म करते हैं, इतने बुरे नहीं होते'

By

Published : Oct 26, 2020, 7:03 PM IST

भीलवाड़ा.क्राइम पेट्रोल सीरियल में पुलिस का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुलशन पांडे एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को भीलवाड़ा आए. यहां उन्होंने Etv Bharat से खास बातचीत करते हुए वर्तमान समय में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कानून को और अधिक सख्त कर देना चाहिए, जिससे ऐसा कृत्य करने वालों को सबक मिल सके.

'जो जुर्म करते हैं, इतने बुरे नहीं होते'

अभिनेता गुलशन पांडे से बातचीत के दौरान पुलिस का रोल अदा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुंबई शहर में बहुत सारे लोग अपनी किस्मत आजमाने जाते हैं. यह सोचकर मैं भी वहां गया. मैं पुलिस का रोल करता हूं, लेकिन ईश्वर ने मुझे ऐसी शक्ल दी, जिससे मुझे पुलिस का रोल बहुत अच्छा सूट करता है. पांडे ने कहा कि मुख्य धारावाहिक क्राइम पेट्रोल और लापतागंज में पुलिस रहा. इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य धारावाहिकों में नेता और शिक्षक का रोल अदा किए. वहीं, चिड़ियाघर सीरियल में तांत्रिक का रोल अदा किया. उन्होंने कहा कि वे आजकल में एक चैनल पर 'यह भी चाहते हैं' नामक सीरियल में हीरोइन का पिता बनकर मार्मिक रोल अदा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:भारतीय 1 इंच भी अपनी जमीन किसी को नहीं देंगे: दीया कुमारी

महिला अत्याचार पर क्या कहना है अभिनेता का ?

अभिनेता गुलशन ने कहा कि वर्तमान में महिला अत्याचार हो रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस देश में जहां दुर्गा की पूजा होती है वहीं देश में औरतों को जलील किया जाता है. साथ-साथ छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भी दुर्व्यवहार हो रहा है, इसको लेकर मैं काफी दुखी रहता हूं. उन्होंने कहा कि महिला के लिए बनाए गए कानून को और सख्त कर देना चाहिए. हाल ही में होशियारपुर में 6 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसे जिंदा जला दिया गया, यह कितने शर्म की बात है. अगर कानून सख्त हो जाए तो ऐसे मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सकेगी. उन्होंने राहत इंदौरी का शेर सुनाते हुए कहा कि...

"नई हवाओं की सोहबत बिगाड़ देती है, कबूतरों को खुली छत बिगाड़ देती है.

जो जुर्म करते हैं, इतने बुरे नहीं होते. सजा न देकर अदालत बिगाड़ देती है"

उन्होंने इस शेर को पढ़ने के बाद कहा कि अगर कानून सख्त होगा तो अपराध रुकेगा. वर्तमान में पुलिस की भूमिका को लेकर कहा कि पुलिस इस तरह महिला अत्याचार के मामले में अपना काम कर रही है. ऐसे लोगों को वकील ही नहीं मिलना चाहिए ताकि वकीलों में भी गैरत जाग जाए. वे पैसे के लिए केस लड़ते है, जिस तरह डॉक्टर से बीमार आदमी बीमारी नहीं छुपाता है. उसी तरह अपराधी भी वकील से अपराध नहीं छुपाता है. ऐसे अपराधियों का केस वकील को नहीं लड़ना चाहिए.

यह भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, इन वादों पर जनता से मांगे वोट

वर्तमान में पुलिस सही काम कर रही है, इस सवाल पर गुलशन पांडे ने कहा कि मैं क्राइम पेट्रोल सीरियल में पुलिस की भूमिका निभाता हूं. वर्तमान मे पुलिस को पूरी छूट नहीं है. पुलिस बंधी हुई है, उनको भी कई प्रोटोकॉल फॉलो करने पड़ते हैं और उनके ऊपर भी कहीं दबाव होते हैं. ऐसे मामले में पुलिस को भी गंभीरता लेनी चाहिए. मैं तो कहना चाहता हूं कि वकीलों की भी बहन-बेटियां होती हैं. साथ ही जो देश में अपराध हो रहे हैं, वह भी किसी की बेटी है. इसलिए हमको न्याय संगत बात करनी चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details