भीलवाड़ा.जिले में पॉक्सो कोर्ट संख्या 2 ने सोमवार को एक महिला से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया है.
दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा विशिष्ट लोक अभियोजक ने श्रुति शर्मा ने बताया कि 2 मार्च 2016 को पीड़िता ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दी थी. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 4 दिन पहले वह अपनी बच्ची सहित खेत पर बकरियां चड़ा रही थी. इसी दौरान आरोपी वहां बाइक से आया. उसके बाद उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें-रिश्ते शर्मसार: देवर और ससुर करते थे महिला से दुष्कर्म, साथ देने वाले पति सहित तीनों गिरफ्तार
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों को दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय में सुनवाई पूरी होने के बाद सोमवार को 11 गवाह और 21 दस्तावेज के आधार पर आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही आरोपी पर 20 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया है.
भीलवाड़ा में 1 किलो 243 ग्राम गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
भीलवाड़ाजिले में अवैध गांजा तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को चित्रकूट धाम के निकट नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के पास से 1 किलो 243 ग्राम गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवक लसाडिया गांव के निवासी हैं, जिनका नाम अजय सिंह चुंडावत और नरेंद्र सिंह चुंडावत है. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.