भीलवाड़ा.पड़ोसी की बीमार मां का इलाज करने पहुंची नर्स के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
सुभाष नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राधा कृष्ण कोचर ने बताया कि पीड़िता ने एक रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी इस रिपोर्ट पर प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म होना सामने आया था. जिस पर गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां उससे 1 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.