राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में नर्स के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - rajasthan news

भीलवाड़ा में एक नर्स के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 2016 का है. पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद से ही आरोपी फरार था.

nurse rape case of Bhilwara, भीलवाड़ा नर्स रेप मामला, भीलवाड़ा की खबर, bhilwara rape case
भीलवाड़ा में नर्स के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2020, 7:37 PM IST

भीलवाड़ा.पड़ोसी की बीमार मां का इलाज करने पहुंची नर्स के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

भीलवाड़ा में नर्स के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सुभाष नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राधा कृष्ण कोचर ने बताया कि पीड़िता ने एक रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी इस रिपोर्ट पर प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म होना सामने आया था. जिस पर गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां उससे 1 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-चूरू : घर में घुसकर विवाहिता से ज्यादती, थाने में मुकदमा दर्ज

यह है मामला

साल 2016 में पड़ोसी की बीमारी का इलाज करने के लिए पीड़िता उसके घर पहुंची थी. तभी उसे अकेला पाकर आरोपी ने उससे अकेले कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. उसके बाद वह उसे अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता रहा. इस पर पीड़ित महिला ने परेशान होकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details