राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक को बंधक बनाकर पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली लाल मिर्च...यहां जानें पूरा मामला - युवक को बंधक बनाकर पीटा

प्रदेश के मांडलगढ़ क्षेत्र में लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में लोगों ने एक युवक को बंधक बनाकर पीटा और प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाल दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

Young Man Was Tied Up And Beaten
युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला

By

Published : Nov 8, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 7:31 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मानवता को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है. जहां एक 22 साल के युवक को लड़की को परेशान करने के आरोप में ग्रामीणों ने बंधक बना दिया. इतना ही नहीं, युवक को नंगा कर रस्सी से बांध दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाल दी. आरोपियों ने कई घंटों तक युवक को सुनसान इलाके में बांधकर रखा और युवक दर्द से तड़पता रहा. घटना मांडलगढ़ थाना इलाके की है और 2 नवंबर की बताई जा रही है. पीड़ित के परिजनों ने मंगलवार सुबह इस संबंध में मांडलगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

मांडलगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को थाने में पीड़ित के पिता ने बेटे से मारपीट के मामले को लेकर (Young Man Was Tied Up And Beaten) रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जहां उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका 22 साल का बेटा ट्रैक्टर चलाने का काम करता है. 2 नवंबर को हमेशा की तरह वह अपने काम पर बिजौलिया गया था. इस दिन बेटा घर पर लौटकर नहीं आया. वह कई बार काम के चक्कर में रात को नहीं आता था.

युवक को बंधक बनाकर पीटा, Viral Video

उसके बड़े बेटे के फोन पर उसके छोटे बेटे के नंबर से कॉल आया कि छोटे बेटे को मांडलगढ़ इलाके के जालम की झोपड़ियां गांव के पास बंधकर रखा हुआ है. आकर ले जाओ. थोड़ी देर बाद पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंचे. वहां कुछ लोगों ने छोटे बेटे को नंगा कर बांध रखा था और उसके साथ काफी मारपीट कर रखी थी. साथ ही पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल रखी थी, जिससे व काफी तड़प रहा था. इस मामले में पीड़ित के पिता ने बिजौलिया के नया गांव निवासी रमेश मीणा, जालम की झोपड़ियां निवासी रमेश पुत्र जमनालाल मीणा, दुर्गेश पुत्र जमनालाल मीणा, बीराराम पुत्र जमनालाल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें :Murder in Behror: युवक के प्राइवेट पार्ट पर ईंट से वार कर हत्या

लड़की से छेड़छाड़ का मामला आ रहा सामने : पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि पीड़ित का क्षेत्र के एक गांव की लड़की से मिलना-जुलना था. करीब 6 माह पहले भी इस बात को लेकर (Allegation of Molesting Girl in Bhilwara) काफी हंगामा हो चुका है. पुलिस अधिकारियों द्वारा अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इस एंगल को भी पुलिस ने अपने जांच में शामिल किया है.

Last Updated : Nov 8, 2022, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details