राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैरोल पर छूटा आरोपी महिला की हत्या कर आया जेल में वापस...वजह जान हैरान रह जाएंगे - भीलवाड़ा में महिला की हत्या

भीलवाड़ा में महिला की हत्या का मामला सामने आया. पुलिस की छानबीन पर पता चला कि आरोपी महिला का ही प्रेमी है जो कुछ दिन पहले ही पैरोल पर छूट कर बाहर आया है. आरोपी ने मनमुटाव के चलते उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी पैरोल की अवधि खत्म होने से पहले ही जेल में वापस चला गया. पुलिस ने आरोपी को जेल से ही गिरफ्तार कर लिया.

पैरोल पर छूटे आरोपी ने की प्रेमिका की हत्या
पैरोल पर छूटे आरोपी ने की प्रेमिका की हत्या

By

Published : Jul 5, 2020, 12:57 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के रायला थाना क्षेत्र के लांबिया पशु आहार फैक्ट्री के पास कुछ दिन पहले झाड़ियों में महिला की लाश मिली थी. शव की शिनाख्त लीला रेगर के रूप में हुई है. शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी एक नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. जिसके बाद आरोपी पैरोल पर जेल से बाहर आया.

पैरोल पर छूटे आरोपी ने की प्रेमिका की हत्या

आरोपी का एक महिला से प्रेम-प्रसंग भी चल रहा था. जेल से बाहर आने के बाद आरोपी का उसकी प्रेमिका से किसी बात को लेकर मनमुटाव भी चल रहा था. जिसके बाद आरोपी ने महिला को बहला-फुसलाकर माताजी के दर्शन कराने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह ले गया. जहां उसने महिला के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पैरोल खत्म होने से पहले ही जेल में वापस चला गया. रायला थानाधिकारी गजराज सिंह ने बताया कि शव की पहचान लीला रेगर निवासी, पीर थाना सदर नसीराबाद अजमेर के रूप में हुई है.

पढ़ेंः कोरोना से सतर्कताः गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में नहीं होगा पूजन महोत्सव

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए शातिर अपराधी नरेश उर्फ मौसम मेघवशी पुत्र रतन लाल मेघवशी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 2019 में एक नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर हत्या करने के मामले में सेंट्रल जेल अजमेर में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. आरोपी 19 मई 2020 को पैरोल पर बाहर आकर महिला की हत्या कर 29 मई 2020 की रात पैरोल खत्म होने से पहले ही जेल में वापस आ जाता है.

पढ़ेंःआम आदमी पार्टी ने की कोरोना काल में 3 महीने की बिजली बिल माफ करने की मांग

वहीं, मामले का खुलासा करते हुए शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने कहा कि हमने महिला के बारे में सारी जानकारी जुटाई. जहां हमे महिला का आरोपी नरेश के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला पता चला. छानबीन करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद आरोपी को जेल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आगे की जांच भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details