भीलवाड़ा. जिले के मंगरोप कस्बे में किराना व्यापारी की चाकू मारकर हत्या के मामले में भीलवाड़ा (Grocery trader stabbed in Bhilwara) पुलिस को सफलता हासिल हुई है. मंगरोप थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी राहुल रेगर को घटना के 16 घंटे के भीतर इंदौर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि सूदखोरों से परेशान होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि घटना के दिन मंगरोप स्थित किराणा दुकान से व्यापारी संजय सोमानी अपने घर के लिए रवाना हुआ. इस दौरान बंगलेश्वर महादेव मंदिर जाने के रास्ते पर आरोपी ने व्यापारी पर चाकू से कई हमले किए. जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में संजय जैसे तैसे बंगलेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचा. जहां उसने मंदिर के पुजारी को आरोपी का नाम और घटना के बारे में बताया. घायल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया था.
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया जिसमें आरोपी राहुल रेगर की इंदौर जाने की जानकारी मिली. इस पर इंदौर पुलिस से संपर्क कर रेलवे स्टेशन इंदौर के पास से आरोपी को दस्तयाब किया गया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 10 प्रतिशत ब्याज पर पैसे उधार लिए थे. जिसे वो चुका नहीं पा रहा था. वहीं राहुल रेगर 3-4 वर्ष पूर्व संजय सोमानी के दुकान पर काम करता था. जिसके कारण उसे व्यापारी के पैसे कलेक्शन लेकर घर जाने का समय और अन्य जानकारी मालूम थी.