भीलवाड़ा.मांडलगढ़ क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में अवैध हथकढ़ शराब के सेवन से एक महिला सहित चार लोगों की मौत के बाद अब आबकारी विभाग भी सतर्क हो गया है. इसको देखते हुए आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा में 6,400 लीटर वाश नष्ट करते की और भट्टियां तोड़ी. साथ ही 80 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद किए.
बता दें कि मांडलगढ़ क्षेत्र के सारण का खेड़ा शराब दुखान्तिका के बाद अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा की टीम ने शहर के अवैध हथकढ़ शराब के चिन्हित ठिकानों पर दबिश दी. जहां आटूण, कंजर बस्ती, मंडपिया, पांडू नाला, सांगानेर कॉलोनी, कूवाड़ा खाना, सांगानेर गांव, चपरासी कॉलोनी और आरसी व्यास स्थित कच्ची बस्ती सहित जगह-जगह दबिश देकर कार्रवाई की. इसके साथ ही कुल 6,400 लीटर वाश नष्ट किए. साथ ही तीन चालू भट्टियों को भी मौके पर ही नष्ट किया.