राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में आबकारी विभाग ने 6,400 लीटर वॉश किया नष्ट

भीलवाड़ा में अवैध हथकढ़ शराब के सेवन से एक महिला सहित चार लोगों की मौत के बाद अब आबकारी विभाग भी सतर्क हो गया है. इसको देखते हुए आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6,400 लीटर वाश नष्ट किए हैं. वहीं भट्टियां तोड़ने के साथ ही 80 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद किए हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Feb 1, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 4:57 PM IST

भीलवाड़ा.मांडलगढ़ क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में अवैध हथकढ़ शराब के सेवन से एक महिला सहित चार लोगों की मौत के बाद अब आबकारी विभाग भी सतर्क हो गया है. इसको देखते हुए आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा में 6,400 लीटर वाश नष्ट करते की और भट्टियां तोड़ी. साथ ही 80 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद किए.

बता दें कि मांडलगढ़ क्षेत्र के सारण का खेड़ा शराब दुखान्तिका के बाद अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा की टीम ने शहर के अवैध हथकढ़ शराब के चिन्हित ठिकानों पर दबिश दी. जहां आटूण, कंजर बस्ती, मंडपिया, पांडू नाला, सांगानेर कॉलोनी, कूवाड़ा खाना, सांगानेर गांव, चपरासी कॉलोनी और आरसी व्यास स्थित कच्ची बस्ती सहित जगह-जगह दबिश देकर कार्रवाई की. इसके साथ ही कुल 6,400 लीटर वाश नष्ट किए. साथ ही तीन चालू भट्टियों को भी मौके पर ही नष्ट किया.

यह भी पढ़ें:हेल्थ सेक्टर के बजट में 137 % इजाफा, ₹ 94 हजार करोड़ से बढ़कर ₹ 2.24 लाख करोड़

वहीं सांगानेर कॉलोनी में राजू सांसी के कब्जे शुदा मकान से 60 लीटर हथकढ़ शराब और सांगानेर गांव में शिवानी सांसी के कब्जे शुदा मकान से करीब 20 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की. वहीं दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए है, जिनकी तलाश जारी है. गौरतलब है कि शराब दुखान्तिका के पश्चात आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. जो पूरे जिले में अवैध शराब के क्षेत्रों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.

वहीं जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने लोगों से अपील की है कि जिले के किसी भी क्षेत्र में शराब या अवैध शराब का उत्पादन, भंडारण या परिवहन हो रहा है. उसकी जानकारी सूचना विभाग के टोल फ्री नंबर 10806466 पर अथवा जिले के किसी भी अधिकारी को दूरभाष पर दें.

Last Updated : Feb 1, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details