राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुएं में बोर करने उतरे थे युवक, करंट फैलने से 2 भाइयों समेत 3 की मौत

भीलवाड़ा में बीती रात को 80 फीट गहरे कुएं के पानी में करंट फैलने से तीन युवकों की कुएं में ही मौत (Accident in Bhilwara) हो गई. तीनों युवक कुएं में बोर करने के लिए उतरे थे. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देर रात तीनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया.

Accident in Bhilwara
भीलवाड़ा में करंट की चपेट में आने से 2 भाइयों समेत 3 की मौत

By

Published : Dec 22, 2022, 7:50 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 10:18 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के रायला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा (Accident in Bhilwara) सामने आया है. यहां कुएं मे बोरिंग लगाते वक्त विद्युत मोटर चलाने से पानी में करंट उतर गया. जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल, आसींद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ईरास के गांव जोधडास में धन्ना गुर्जर के खेत में कुआं खुदाई का काम चल रहा था. जहां कुआं में आड़ा बोर लगाया गया था. इस काम के लिए तीन लोग 80 फुट गहरे में उतर गए और तीनों की पानी में करंट लगने से मौत हो गई.

इनकी हुई मौत: थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में शिवलाल (35) पिता घीसू लाल गुर्जर निवासी गांगलास, सुरेश पिता धन्ना गुर्जर और सोनू पिता धन्ना गुर्जर निवासी जोधड़ास की मौत हो गई. वहीं, कुएं में तीन व्यक्तियों की मौत की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और आसपास के गावों के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए.

कब की है घटना: घटना की जानकारी मिलने पर रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी भी पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया. बताया जा रहा है कि घटना बुधवार शाम 4 बजे की थी. रात 12 बजे एसडीआरएफ टीम ने करीब तीन घंटे की कोशिश के बाद शव को बाहर निकाला. इस दौरान स्थानीय लोग रात भर अलाव तापते हुए शवों को कुएं से बाहर निकालने का देर रात तक इंतजार करते रहे.

ये भी पढ़ें:Suicide in Pali: बेटे की मौत से आहत परिवार के तीन लोगों ने दी जान

पुलिस का हादसे पर बयान जानिए: घटना की जानकारी मिलने पर आसींद तहसीलदार भंवर लाल सेन, नायब तहसीलदार मोहित पंचोली, पटवारी मुकेश चोरड़िया, मोहम्मद असलम विश्राम चौधरी, संत राम मीणा भी जोधड़ास पहुंच कर घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि मृतकों के शव को कुएं से बाहर निकलवा कर राजकीय ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र रायला में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गांव में पसरा सन्नाटा: इधर, इस दर्दनाक हादसे से जोधडास गांव में माहौल गमगीन है. एक साथ तीन की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, आज पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 22, 2022, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details