भीलवाड़ा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के कोटड़ी थाने में एएसआई को FIR से नाम हटाने के नाम पर 5000 रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह ने कहा कि कोटडी तहसील के गोठड़ा गांव निवासी सुखदेव जाट ने सूचना दी कि कोटड़ी थाने में तैनात मथुरा सिंह सहायक उप निरीक्षक ने FIR से नाम हटाने के नाम पर 5000 रुपये की रिश्वत मांगी है. जिसके बाद हमने 27 दिसंबर को भौतिक सत्यापन करवाने के बाद आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां सहायक उप निरीक्षक मथुरा सिंह ने आज 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.