राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः ACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर ASI, FIR से नाम हटाने के एवज में ले रहा था 5 हजार की रिश्वत

भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के कोटड़ी थाने में घूसखोर सहायक पुलिस उप निरीक्षक को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जहां सहायक उप निरीक्षक ने यह रिश्वत परिवादी से एफ.आई.आर. में से नाम हटाने के नाम पर ली है. एसीबी की कार्रवाई के बाद पूरे कोटड़ी थाने में हड़कंप मच गया है.

Bribery case bhilwara, ASI at Kotri police station trap, ACB trap in bhilwara, ASI arrested taking bribe, भीलवाड़ा में एसीबी ट्रैप, कोटड़ी थाने का एएसआई, एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार, कोटड़ी थाना एसीबी कार्रवाई
भीलवाड़ा में एसीबी ट्रैप

By

Published : Dec 28, 2020, 2:22 PM IST

भीलवाड़ा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के कोटड़ी थाने में एएसआई को FIR से नाम हटाने के नाम पर 5000 रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह ने कहा कि कोटडी तहसील के गोठड़ा गांव निवासी सुखदेव जाट ने सूचना दी कि कोटड़ी थाने में तैनात मथुरा सिंह सहायक उप निरीक्षक ने FIR से नाम हटाने के नाम पर 5000 रुपये की रिश्वत मांगी है. जिसके बाद हमने 27 दिसंबर को भौतिक सत्यापन करवाने के बाद आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां सहायक उप निरीक्षक मथुरा सिंह ने आज 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

ये पढ़ें-Audio Viral: कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़े मनीष मेवाड़ा को जान से मारने की धमकी, BJP नेता के समर्थक पर आरोप

बता दें, परिवादी सुखदेव जाट ने दिनांक 26 दिसंबर को एक रिपोर्ट दी थी. एसीबी कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह, एसीबी के सीआई शिव प्रकाश टेलर, प्रह्लाद पारीक सहित तमाम टीम के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे. थाने में एकाएक कार्रवाई के बाद अधिकतर पुलिसकर्मी वहां से दूर खिसक लिए. वहीं पूरे कोटडी क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details