राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसीबी ने भीलवाड़ा नगर परिषद चेयरमैन से की पूछताछ - भ्रष्टाचार

नगर परिषद सभापति ललिता समदानी और तत्कालीन एक्सईएन सतीश शारदा को एसीबी ने तलब किया. पूरा मामला जैन मंदिर में सीसी रोड निर्माण कार्य से जुड़ा है.

नगर परिषद चेयरमैन से की पूछताछ

By

Published : Jul 27, 2019, 2:34 AM IST


भीलवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल टीम ने जैन मंदिर में सीसी रोड निर्माण कार्य के एक पुराने मामले में नगर परिषद सभापति ललिता समदानी और तत्कालीन एक्सईएन सतीश शारदा को तलब किया. टीम ने दोनों से करीब 2 घंटे तक प्रकरण संख्या 251 / 18 के बारे में पूछताछ की गई.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बढ़ाने नगर परिषद सभापति पद शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कार्यस्थल बदलने के मामले में एसीबी को एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत की थी. दादाबाड़ी सेक्टर में जैन मंदिर में सीसी रोड निर्माण कार्य है करीब 3 साल पुराना मामला है. शिकायत के बाद एसीबी ने मामला दर्ज किया और शुक्रवार को सभापति ललिता समदानी को तलब कर पूछताछ की.

चेयरमैन से पूछताछ

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि 2018 में एक प्रकरण 251/ 18 प्रार्थी ने दर्ज करवाया था. जिस पर जांच की जा रही है और आज इस मामले में दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details