भीलवाड़ा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा जिले की हुरड़ा पंचायत समिति की उखलिया ग्राम पंचायत में पद स्थापित ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर जाट व दलाल रामकुमार को 24 हजार की रिश्वत लेते हुए (Bhilwara VDO arrested for Taking Bribe) गिरफ्तार किया है. ये रिश्वत आरोपी ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के पुश्तैनी मकान के पट्टे व रजिस्ट्री करने की एवज में मांगे थे. एसीबी टीम ने पंचायत से रिकॉर्ड जप्त कर ग्राम विकास अधिकारी व दलाल से पूछताछ कर रही है.
भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक प्रथम इकाई के (ACB Action in Bhilwara) पुलिस निरीक्षक नरसी लाल मीणा ने बताया कि हुरड़ा पंचायत समिति की उखलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी हरि शंकर जाट गांव के ही हनुमान नाम के एक व्यक्ति की पुश्तैनी जमीन के पट्टे जारी करने व उनकी रजिस्ट्री करवाने की एवज में लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर जाट व उसके दलाल रामकुमार को 24 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.