भीलवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जिले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. हाईवे के पास निर्माणाधीन मकान को नहीं तोड़ने के बदले में रिश्वत लेते प्राइवेट निर्माण कंपनी के लाइनर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. कंपनी का लाइनर दलाल (bhilwara anti corruption bureau arrested Broker) के जरिए 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था. एसीबी टीम आरोपियों के मकान और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है.
19 दिसंबर को एसीबी को दी शिकायत: भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस उपअधीक्षक शिवप्रसाद टेलर ने कहा कि जिले के केदार सहनी ने 19 दिसंबर को एसीबी चौकी में एक शिकायत की थी. शिकायत के अनुसार, पुर बाईपास पर हाईवे पर उनका निर्माणाधीन मकान है. मकान को हाईवे निर्माण कर रही आईआरबी प्राइवेट कंपनी ने राजमार्ग क्षेत्र में आने की वजह से तोड़ने को कहा. केदार सहनी ने एसीबी को बताया कि निजी कंपनी के लाइनर ने मकान को नहीं तोड़ने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की.