भीलवाड़ा. जिले में NSUI के प्रदेशाध्यक्ष के आने पर स्वागत रैली के दौरान शनिवार को कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ABVP ने कोविड-19 के नियमों के साथ ही धारा 144 की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रदर्शन के बाद ABVP ने कलेक्टर शिव प्रशाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की नहीं जाती हैं तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रौनक हिंगड़ ने कहा कि शनिवार को सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन द्वारा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए शहर में धारा 144 लगी होने के बावजूद डीजे पर हजारों लोगों ने जुलुस निकाला. जब पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस अधिकारियों से धक्का मुक्की की और गाड़ी चढाने का प्रयास किया.