भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आई किशोरी को न्याय दिलवाने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि पिछले दिनों शहर के शास्त्री नगर किशोरी 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गई थी. जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गई. किशोरी को आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसी को लेकर विद्यार्थी परिषद ने विद्युत लाइन को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही वे घायल किशोरी को मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा.