भीलवाड़ा.शास्त्री नगर निवासी बालिका की करंट लगने से हुई मौत के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, गुस्साए छात्रों को देख पुलिस ने बल प्रयोग किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर जमकर विरोध-प्रदर्शन कर अधीक्षक अभियंता एस के उपाध्याय की गैरमौजूदगी में उनके कमरे में घुसकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. फिर उनकी कुर्सी को बाहर सड़क पर ले आए. इसपर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर विद्यार्थी परिषद के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
आपको बता दें कि भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर में रहने वाले ओम प्रकाश शर्मा की पुत्री पूनम शर्मा 13 अगस्त को घर के पास से निकल रही 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आ गई थी. इस दुर्घटना के बाद भी सिक्योर मीटर कंपनी ने विद्युत लाइन नहीं हटाई है.