राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: ABVP ने सेठ मुरलीधर कन्या महाविद्यालय के घोषित किए प्रत्याशी - abvp declared candidate

भीलवाड़ा में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव 2019 के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की. प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही एबीवीपी के छात्रों ने आतिशबाजी करके प्रत्याशियों को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी.

abvp declared candidate, एबीवीपी ने घोषित किए प्रत्याशी

By

Published : Aug 19, 2019, 8:16 PM IST

भीलवाड़ा. शहर में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव 2019 के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. जिसके बाद एबीवीपी के छात्रों ने आतिशबाजी करके प्रत्याशियों को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी. इस दौरान प्रत्याशी पद का इंतजार कर रहे नाराज छात्रों ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया.

एबीवीपी ने घोषित किए प्रत्याशी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शरद सिंह चौहान ने कहा कि आगामी छात्र संघ चुनाव 2019 के लिए एबीवीपी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस बार हमने मौका दिया है. साथ ही बताया कि माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में अध्यक्ष पद पर विजय पाल सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष पद पर बाबूलाल कीर, महासचिव पद पर हिम्मत चतुर्वेदी और संयुक्त सचिव पद पर प्रदीप चन्नाल को प्रत्याशी बनाया गया है.

पढ़ें-नगर निकाय चुनाव से पहले वार्डों के परिसीमन का हुआ अंतिम प्रकाशन, लॉटरी में लगेंगे 15 से 20 दिन

वहीं सेठ मुरलीधर कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर सीमा जांगिड़, उपाध्यक्ष पद पर रिया जीनगर और महासचिव पद पर हेमलता हरिजन, संयुक्त सचिव पद पर गट्टू कवर शक्तावत के नाम घोषित किए है. चौहान ने कहा कि जिले के अन्य महाविद्यालयों के लिए भी जल्दी ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. हमारे द्वारा छात्र हितों में करवाए गए कार्य से आशा है कि सभी कॉलेजों में हमारे ही प्रत्याशी विजयी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details