राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Knife Attack Over Pet: भीलवाड़ा में पालतू कुत्ते को लेकर चाकू से हमला, घायल अस्पताल में भर्ती - Rajasthan Crime News

जिले के पटेलनगर विस्तार में एक पालतू कुत्ते को लात मारने पर विवाद इतना बढ़ा कि चाकू चल गया. इस हमले में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया (youth injured in knife attack in Bhilwara ).

Rajasthan Crime News
पालतू कुत्ते को लात मारने की बहस पर युवक को मारा चाकू

By

Published : Jun 5, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Jun 5, 2022, 1:00 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में अपराधी दिन पर दिन अपनी पराकाष्ठाओं को पार करते जा रहे है. स्थानीय लोग आए दिन हो रही वारदातों से सहमे हुए हैं. ऐसा ही एक और मामला शनिवार रात जिले के पटेलनगर विस्तार से सामने आया है, जहां पालतू कुत्ते के साथ दुर्व्यवहार करने पर किराए पर रहने वाले व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक को चाकू मार दिया. इस हमले में घायल हुए व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल (youth injured in knife attack in Bhilwara ) रहा है.

प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि पटेलनगर विस्तार निवासी आशीष मेहता शनिवार रात अपना पालतू कुत्ता कॉलोनी में ही घूमा रहा था. इस दौरान आशीष के कुत्ते को क्षेत्र में ही किराए पर रहने वाले युवक ने लात मार दी. इस बात को लेकर आशीष और किराएदार के बीच कहासुनी हो गई. थोड़ी देर बाद किराए दार अपने दो-तीन साथियों के साथ बाइक से वापस आया और आशीष के पेट पर चाकू से (youth injured in knife attack in Bhilwara ) हमला कर दिया.

पढ़ें. Gangster arrested from Jaipur: जानलेवा हमला करने वाला गैंगस्टर रजत यादव समेत 10 बदमाश गिरफ्तार

हमले में आशीष लहूलुहान हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं आशीष को घायल आवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. फिल्हाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. वहीं चाकूबाजी की इस घटना से कॉलोनी में सनसनी फैली हुई है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details