राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया से महिलाओं पर जाल बिछाकर ठगी करने वाला नाइजीरियन दंपति गिरफ्तार - महिलाओं को ब्लैकमेल करता था

नाइजीरियन दंपति सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती और फिर महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. लेकिन अब आरोपी पुलिस गिरफ्त में फंस चुके हैं. आरोपियों ने कई सनसनी खेज खुलासे किए हैं.

cheating on social media in Bhilwara, ठगी करने वाला नाइजीरियन दंपति

By

Published : Oct 15, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 11:15 PM IST

भीलवाड़ा:सिटी कोतवाली थाना प्रभारी संदीप अल्लाह के मुताबिक भीलवाड़ा के शास्त्री नगर में रहने वाली एक वृद्ध महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट के मताबिक वृद्ध महिला से ब्रिटिश नागरिक बन कर एक व्यक्ति ने 43 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए. उससे पहले महिला से फेसबुक पर दोस्ती की. वृद्धा की मदद के लिए गिफ्ट में ब्रिटिश मुद्रा पाउंस भेजने की बात कही. इसके बाद कस्टम अधिकारी बनकर ठग की पत्नी ने महिला को 1 जुलाई से 19 जुलाई तक अलग-अलग 10 बैंक अकाउंट में यह रुपया डलवाया था.

ठगी करने वाला नाइजीरियन दंपति गिरफ्तार.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाया गया. इन्हें दिल्ली के पालम से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में खुद को नाइजीरियन बताने वाला अमन, चिनवेशा और उसकी पत्नी नागालैंड निवासी रोजलीन को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

आरोपी ऐसे बिछाते जाल:
यह नाइजीरियन गिरोह सोशल साइट्स पर सबसे पहले महिलाओं को अपने जाल में फंसता था. इसके बाद शुरू होता था महिलाओं के साथ इमोशनल गेम, आरोपी धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने लगते थे. यह लोग इन महिलाओं को कहते हैं कि मैं और मेरी बेटी आपसे बहुत प्यार करते हैं. आप वृद्ध है आपकी मदद करना चाहते हैं. हम आप को गिफ्ट देना चाहते हैं. ऐसे ही बातचीत गिरोह ने शास्त्रीनगर को भी पीड़िता से की थी लेकिन इस पीड़िता ने गिफ्ट और मदद लेने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें: मैंने बोथरा को चुनकर बहुत बड़ी गलती की, मैं बाड़मेर की जनता से माफी मांगता हूं : कांग्रेस विधायक

50-50 प्रतिशत का होता है बटवारा:
आरोपी ने कबूला है कि ठगी की राशि का 50-50 प्रतिशत बंटवारा होता है. इनमें से 50 प्रतिशत राशि ठगी करने वाले को जबकि 50 प्रतिशत अकाउंट होल्डर को मिलते हैं. पकड़े गए नाइजीरियन ने अब तक पुलिस पूछताछ में भीलवाड़ा के अलावा तीन अलग अलग वारदातें कबूली है. इनमें 21, 45 और 41 हजार रुपये की ठगी की वारदातें भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है जिसके लिए आरोपी से पूछचाछ जारी है.

Last Updated : Oct 15, 2019, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details