भीलवाड़ा. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन भी किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और सीओ सिटी भवर रणधीर सिंह ने समझाईश जिसके बाद परिजन शांत हुए. वहीं प्रताप नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
भीलवाड़ा: चाकू से गोदकर युवक की हत्या, साथी की हालत गंभीर - Murder in a liquor store
भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ NH-79 के पास शराब के ठेके पर काम करने वाले दो युवकों पर अज्ञात लुटेरों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक की चाकू से गोदकर मार डाला. वारदात में दूसरे युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय भर्ती किया गया है.
चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की ताकत और राजस्थान में कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या बोले सीएम गहलोत?
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में दो युवकों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया गया जहां एक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे का गंभीर हालत में उपचार जारी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.