भीलवाड़ा. जिले के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से अजमीढ़ महाराज की जयंती पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान रंग-बिरंगी वेशभूषा में काफी झांकियां निकाली गईं. वहीं शोभायात्रा भीमगंज थाने से होकर भीलवाड़ा शहर के मुख्य बाजार से गुजरी. जहां रास्ते में पुष्प वर्षा से समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस शोभायात्रा में लोगों ने केसरिया साफा बांधकर महाराज अजमीढ़ महाराज के जयकारे लगाए.
अजमीढ़ महाराज जयंती पर भीलवाड़ा शहर में निकली विशाल शोभायात्रा - अजयमीढ जी महाराज जयंती
भीलवाड़ा में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से रविवार को अजमीढ़ महाराज की जयंती पर शहर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा का रास्ते में पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया.
भीलवाड़ा शोभायात्रा खबर, bhilwara shobhayatra news
पढ़ें: गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि इस शोभायात्रा के दौरान पुलिस का जाब्ता काफी संख्या में तैनात था. शोभायात्रा संपन्न होने पर समाज के लोगों और बालकों की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.