राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में कर्फ्यू का 9वां दिन, निजी होटलों के 1541 कमरों को प्रशासन ने किया अधिग्रहित

राजस्थान के अन्य शहरों की तुलना में भीलवाड़ा जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. अब तक जिले में कुल 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर के सभी होटलों के 1541 कमरे अधिग्रहित किए हैं. जिसमें 700 संदिग्ध मरीजों को रखा है. वहीं, रोजाना 300 संदिग्ध मरीजों के टेस्ट करवाए जाएंगे.

भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू का 9वां दिन, 9th day of curfew in Bhilwara city
भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू का 9वां दिन

By

Published : Mar 28, 2020, 11:30 AM IST

Updated : Mar 28, 2020, 11:53 AM IST

भीलवाड़ा. कोरोना वायरस के शहर में 22 मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है. भीलवाड़ा शहर की सभी निजी होटलों को अधिग्रहित करते हुए उनके 1541 कमरे में जिले के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा. जहां शुक्रवार शाम तक 700 संदिग्ध मरीज इन कमरों में पहुंच गए हैं.

जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के अनुसार प्रतिदिन 300 संदिग्ध मरीजों के टेस्ट करवाए जाएंगे. वहीं, भीलवाड़ा जिले में कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद शहर में 20 मार्च से ही अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये कर्फ्यू शनिवार को 9वें दिन भी जारी है.

भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू का 9वां दिन

पढ़ें-कोरोना अपडेट: प्रदेश में 52 पहुंची पॉजिटिव मरीजों की संख्या, बीते 24 घंटों में 9 मामले आ चुके हैं सामने

अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 22 हो गया है. शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं, जिला कलेक्टर ने कहा कि लोग सावधानी बरतें और घरों से बाहर ना निकलें. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा.

वर्तमान स्थिति के अनुसार जिले में 6445 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र के 1 किलोमीटर में जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित कर दिया गया है.

जिले की कोरोना रिपोर्ट

  • कुल नमूने भेजे- 761
  • पॉजिटिव- 22
  • नेगेटिव- 432
  • रिपोर्ट आना बाकी- 308
Last Updated : Mar 28, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details