राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Amarnath cloudburst : अमरनाथ में भीलवाड़ा के 94 यात्री, 2 समूहों ने Video जारी कर दिया सुरक्षित होने का संदेश

अमरनाथ यात्रा में बिगड़े हालातों के चलते भीलवाड़ा से बाबा बर्फानी के दर्शन करने गए यात्रियों के परिजनों में डर का महौल बना हुआ है. इस बीच एक समूह ने वीडियों जारी करते हुए अपने परिजनों से कहा है कि वह एक (people from Bhilwara uploaded video from Amarnath ) दम सुरक्षित है. अमरनाथ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन की ओर से कड़े प्रयास किए जा रहे हैं.

Amarnath cloudburst
Amarnath cloudburst

By

Published : Jul 10, 2022, 2:07 PM IST

भीलवाड़ा.अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने से राजस्थान के श्रद्धालुओं की मौत की खबर के बाद अन्य श्रद्धालुओं के परिजनों के मन में डर का माहौल बना हुआ है. अमरनाथ में भीलवाड़ा के 94 लोगों फंसे हुए हैं. इस बीच जिले को दो समूहों ने वीडियो जारी कर बताया कि वो सुरक्षित हैं. इस बीच प्रशासन ने यात्रियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है. जिला मुख्यालय सहित सभी उपखंड और पंचायत स्तर पर सर्वे शुरू कर दिए गए हैं. यात्रा में गए जिन यात्रियों की सूचना नहीं मिल पा रही है, उनके परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा (people from Bhilwara uploaded video from Amarnath ) है.

जिला कलेक्टर आशीष मोदी के अनुसार अमरनाथ में हुए हादसे के बाद अभी भी काफी संख्या में यात्री लापता हैं. भीलवाड़ा से भी 94 लोग अमरनाथ यात्रा में गए थे. ऐसे में प्रशासन की तरफ से यात्रियों की जानकारी जुटाने के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां यात्रियों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. हालांकि परिजनों से हुई बात में यह सामने आया है कि, भीलवाड़ा जिले से गए सभी यात्री (94 peoples from Bhilwara are stucked in Amarnath) सुरक्षित है.

अमरनाथ में भीलवाड़ा जिले के 94 यात्री फसे

पढ़ें.Amarnath Cloudburst: मृत श्रद्धालुओं के परिजनों को गहलोत सरकार देगी 5-5 लाख की आर्थिक सहायता

दो समूहों ने शेयर किया Video:अमरनाथ यात्रा करने गए जीनगर समाज के 5 परिवारों के 17 सदस्यों को 8 तारीख को बाबा बर्फानी के दर्शन करने थे. लेकिन बिगड़ते मौसम को देखते हुए उन्होंने वापस लौटने का निर्णय लिया. वहीं दूसरी तरफ एक समूह ने वीडियो जारी कर कहा है कि, वो जिला प्रशासन के संपर्क में हैं, अमरनाथ प्रशासन द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद वो अपनी यात्रा दोबारा शुरू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details