राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महंगाई राहत शिविर में उमड़ी भीड़, भीलवाड़ा में 91 हजार लाभार्थियों का हुआ पंजीयन - Crows in mehngai rahat camp

भीलवाड़ा में लग रहे महंगाई राहत शिविरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. दो दिनों में जिले में 91000 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया है.

91000 registration in mehngai rahat camp in Bhilwara
महंगाई राहत शिविर में उमड़ी भीड़, भीलवाड़ा में 91 हजार लाभार्थियों का हुआ पंजीयन

By

Published : Apr 26, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 11:14 PM IST

भीलवाड़ा के महंगाई राहत शिविरों में 91 हजार ने करवाया रजिस्ट्रेशन

भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट परिसर में गत 24 अप्रैल से महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. जिला कलेक्टर के अनुसार अब तक 2 दिन में कैंप में 91 हजार लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका है. बुधवार को कलेक्टर आशीष मोदी ने कैंप का निरीक्षण कर टीम प्रभारी को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.

प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा 24 अप्रैल से ही प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है. भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में भी महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ राजस्व मंत्री रामलाल जाट व जिला कलेक्टर ने किया था. पंजीयन को लेकर महिलाओं और पुरुषों में उत्साह बढ़ता जा रहा है. कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे महंगाई राहत शिविर का जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने आज अवलोकन किया. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों को और व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर बताया कि महंगाई राहत शिविर जिले में चालू है. कैंप को लेकर लोगों को काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां छाया के लिए एक्स्ट्रा टैंट की व्यवस्था की है. वहीं जिले के 14 स्थाई कैंप जल्द शुरू कर दिए जाएंगे. धीरे-धीरे व्यवस्था और सुदृढ़ की जाएगी. भीलवाड़ा जिले में 25 अप्रैल शाम तक इन 91 हजार लोगों को का पंजीयन हो चुका है. इनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा.

पढ़ेंःजोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता बोले- कैंप में रजिस्ट्रेशन नहीं तो मान लिया जाएगा परिवार स्वेच्छा से नहीं चाहता योजनाओं का लाभ

राजनेता भी कर रहे कैंप का अवलोकनः जिले में जिस विधानसभा क्षेत्र में महंगाई राहत शिविर का आयोजन हो रहा है, उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी अवलोकन कर रहे हैं. जहां प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भी आज आटुण कैंप का अवलोकन किया. वहीं बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर भी जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे महंगाई राहत शिविर का अवलोकन कर रहे हैं. अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने 25 अप्रैल को शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया. इस दौरान सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को कैंप में आए लोगों को कोई दुविधा नहीं हो और उनका पंजीयन जल्द हो जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

Last Updated : Apr 26, 2023, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details