भीलवाड़ा. जिले के कोटा राजमार्ग पर बिगोद के निकट सोमवार रात को कोटा की तरफ से आ रही रोडवेज ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही जीप से टकरा गई. इस भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि दोनों वाहनों में सवार 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
सभी मृतकों का आज होगा पोस्टमार्टम सभी मृतक और घायल मंदसौर जिले के रहने वाले हैं. सभी शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएंगा. शादी समारोह में शामिल होकर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के संधारा गांव में जा रहे एक ही परिवार के 9 लोगों की सोमवार रात को भीलवाड़ा जिले के बिगोद कस्बे के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
पढ़ें- जयपुर: युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल भी बरामद
नौ मृतकों में से सात मृतक के शव भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गए है. इसके अलावा उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले दो लोगों के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां मृतकों के परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपा जाएगा.
हादसे के बाद जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद घायलों के उपचार के लिए अस्पताल के पीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस भीषण सड़क हादसे पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.