भीलवाड़ा. कोरोना काल में जहां प्रदेश से रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के लिए गुरुवार काफी सुखद दिन रहा. यहां पर 9 कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जहां प्रशासन को राहत मिली. वहीं, सभी कोरोना से संक्रमित लोगों के नेगेटिव आने पर गुलाब का फूल देकर डिस्चार्ज किया गया. ये सभी आजाद नगर स्थित महाप्रज्ञ भवन में कोविड केयर सेन्टर में भर्ती थे. इस मौके पर कोरोना मरीज भी काफी भावुक को गए और उन्होंने पूरे स्वास्थ अमले का धन्यवाद देकर आभार जताया. दूसरी ओर कोरोना नेगेटिव आने पर अस्पताल से सभी लोग जब अपने घर पहुंचे तो, उनका परिवार सहित आसपास के लोगों ने स्वागत किया.
132 लोगों ने जीती जंग
जानकारी के मुताबिक, जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 183 लोगों की पुष्टि हुई है. वहीं, भीलवाड़ा जिले में 132 कोरोना को हराकर वापस घर जाकर अपनी जिंदगी पहले की तरह जी रहे हैं. बाकि संक्रमितों का कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल डॉ.राजन नन्दा ने कहा कि, गुरुवार को हमारे यहां पर कोरोना संक्रमण मुक्त हुए 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 132 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हे घर भेज दिया गया है.