राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में 9 मरीज कोरोना को मात देकर लौटे घर, कलेक्टर ने फूल देकर किया रवाना

भीलवाड़ा के लिए राहत की खबर है. जिले में 15 मरीजों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसमें 9 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इन मरीजों की तीसरी बार रिपोर्ट निगेटिव आई है.

rajasthan news  भीलवाड़ा न्यूज
भीलवाड़ा में 9 कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी

By

Published : Apr 3, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 9:15 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के लिए राहत भरी खबर है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. जहां भीलवाड़ा में पहले 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. उनमें से लगातार उपचार और डॉक्टरों की मेहनत के कारण 15 कोरोना पॉजिटिव की जांच निगेटिव आई. जिसके बाद इन 15 मरीजों में से 9 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने फूल देकर सभी को घर रवाना किया.

भीलवाड़ा में 9 कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी

बता दें कि भीलवाड़ा चिकित्सा विभाग की टीम की मेहनत रंग ला रही है. जिले में कोरोन पॉजिटिव के 26 मरीज थे. जिनमें से 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की नेगेटिव जांच रिपोर्ट आई है. इन 15 में से 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज की तीनों फेज की संपूर्ण जांच पूरी होने के बाद शुक्रवार को उनको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल से घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया.

इस मौके पर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट, राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा और महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने सभी 9 कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीजों को गुलाब का फूल देकर बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए घर भेजा.

यह भी पढ़ें.Corona Update : राजस्थान में 30 पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 166

साथ ही घर भेजने से पहले अस्पताल परिसर में जिला कलेक्टर, प्राचार्य व पीएमओ ने 14 दिन घर में रहने के लिए शपथ दिलाई है. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए कहा है. वहीं जिले में बाहर से आए 19 हजार 266 लोगों की अबतक स्क्रीनिंग की जा चुकी है. 61 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें 44 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 17 लोगों की रिपोर्ट आने बाकी है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details