राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 778 नए पॉजिटिव मामले आए सामने - कोविड-19

भीलवाड़ा जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जहां शुक्रवार को 778 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. उसके बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने आपातकालीन बैठक बुलाते हुए कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए.

bhilwara latest news, rajasthan latest news
भीलवाड़ा में फिर हुआ कोरोना विस्फोट

By

Published : May 7, 2021, 7:13 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में वर्तमान समय में कोरोना सक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. 20 मार्च 2020 से भीलवाड़ा शहर के एक निजी अस्पताल से कोरोना की शुरुआत हुई थी. उस दिन 3 डॉक्टर 3 कंपाउंडर कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

जहां वर्ष 2020 में 57 दिन तक शहर में कर्फ्यू रहा, लेकिन वर्तमान में भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां पिछले एक पखवाड़े से लगातार 500 के करीब कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें:भीलवाड़ा में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर दो मॉल और चार दुकान सील

वहीं, भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब से प्राप्त हुई रिपोर्ट में 778 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को 2090 सेम सैंपल का टेस्ट किया गया. जिसमें से 778 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. उसके बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने आपातकालीन बैठक बुलाते हुए जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए.

साथ ही सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान को सभी कोरोना सक्रमित को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. जिले में सबसे ज्यादा शहर के सुभाष नगर में 78 और रायपुर में 68 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हाल ही में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुए थे. जहां सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रायपुर में कोरोना सक्रमित पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details