भीलवाड़ा.जिले में निकाय चुनाव के तहत नगर परिषद पार्षद और नगर पालिका सदस्य पद निर्वाचन के लिए तीसरे दिन कुल 72 नाम निर्देशित पत्र दाखिल किए गए. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि नगर परिषद भीलवाड़ा के पार्षद पद के लिए 31 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
वहीं, गंगापुर नगर पालिका के लिए चार, गुलाबपुरा के लिए आठ, शाहपुरा के लिए 17, आसींद के लिए चार, जहाजपुर के लिए 6, मांडलगढ़ नगर पालिका सदस्य पद निर्वाचन के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए. वहीं, अब तक भीलवाड़ा नगर परिषद के लिए 36 अभ्यर्थियों ने 46 नामांकन, नगरपालिका आसींद के लिए 6 अभ्यर्थियों ने कुल 6 नामांकन दाखिल किए.
इसके साथ ही गंगापुर नगर पालिका 16 अभ्यर्थियों ने 17 नामाकंन दाखिल किए. इसके अलावा गुलाबपुरा नगर पालिका के लिए 9 अभ्यर्थियों ने 10, मांडलगढ़ नगरपालिका के लिए 4 अभ्यर्थियों ने चार, शाहपुरा नगर पालिका सदस्य निर्वाचन के लिए 26 अभ्यर्थियों ने 29 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.