राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः भीमगंज में देह व्यापार का भांडाभोड़, 1 दलाल और 7 युवतियां गिरफ्तार

भीलवाड़ा के भीमगंज थाना पुलिस ने नेहरू विहार में देह व्‍यापार करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करते हुए एक दलाल और 7 युवतियों को गिरफ्तार किया है. यह युवतियां दिल्‍ली, यूपी और नेपाल से भीलवाड़ा में बुलाई गयी थी.

भीलवाड़ा में देह व्यापार, prostitution in bhilwara
1 दलाल और 7 युवतियां गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2021, 5:28 PM IST

भीलवाड़ा. भीमगंज थाना पुलिस ने नेहरू विहार में देह व्‍यापार करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करते हुए एक दलाल और 7 युवतियों को गिरफ्तार किया है. यह युवतियां दिल्‍ली, यूपी और नेपाल से भीलवाड़ा में बुलाई गयी थी. दलाल युवक पहले भी पीटा एक्‍ट और मादक पदार्थ रखने के मामले में पकड़ा गया था.

भीमगंज में देह व्यापार का भांडाभोड़

पढ़ेंःराजस्थान विधानसभा में कल से मंत्री और विधायकों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

पुलिस उप अधीक्षक सदर रामचंद्र चौधरी ने कहा कि मुखबीर से सूचना मिली की नेहरू विहार में रहने वाला दलाल देह व्‍यापार कर रहा है. इस पर ग्राहक बनाकर वहां पर भेजा गया. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर कार्रवाई की गयी. जहां पर दलाल और 7 युवतियों मिली. जिन्‍हे पीटा एक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंःExclusive: बीजेपी में जिसने भी शक्ति प्रदर्शन के नाम पर काम किया उसका काम चलता नहीं है: कटारिया

एकाएक पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई होने से वस्त्रनगरी के उद्यमियों में हड़कंप मच गया है वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने जिले के तमाम कस्बो में अगर ऐसी सूचना है तो तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details