राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: बाल सम्प्रेक्षण गृह से 7 बाल अपचारी फरार - Juvenile criminal absconding

जिले के पालड़ी ग्राम स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह से 7 बाल अपचारी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार यह सभी राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह के गार्ड से धक्का-मुक्की कर भागे थे. इनमें से एक बाल अपचारी को कोठारी नदी के निकट ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया. जबकि 6 बाल अपचारी भागने में सफल हो गए. फिलहाल, पुलिस और सामाजिक न्याय अधिकारिता टीम इनकी तलाश कर रही है.

Juvenile criminal absconding, Child communication house
बाल सम्प्रेक्षण गृह से 7 बाल अपचारी फरार

By

Published : Jun 29, 2020, 5:17 PM IST

भीलवाड़ा.कपड़ा नगरी भीलवाड़ा जिले के पालड़ी ग्राम स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह से सोमवार सुबह 7 बाल अपचारी फरार हो गए. जिसकी सूचना मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. यह सभी राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह के गार्ड से धक्का-मुक्की कर भागे थे. इनमें से एक बाल अपचारी को कोठारी नदी के निकट ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया. जबकि 6 बाल अपचारी भागने में सफल हो गए.

बाल सम्प्रेक्षण गृह से 7 बाल अपचारी फरार

इन बाल अपचारियों को सदर थाना पुलिस और सामाजिक न्याय अधिकारिता की टीम तलाश कर रही है. भागने वाले सभी बाल अपचारियों में अधिकतर पॉस्को और हत्या जैसे संगीन मामले में विचाराधीन हैं. राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक हेमंत खटीक ने कहा कि सोमवार सुबह बाल गृह से सात बाल अपचारी गार्ड से धक्का-मुक्की करके फरार हो गए थे. इस समय 3 होमगार्ड जोगेंद्र सिंह, मुकेश कुमार और रोहित कुमार ड्यूटी पर थे.

पढ़ें-जयपुरः मोबाइल-पर्स स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, 2 बदमाश गिरफ्तार, 23 मोबाइल बरामद

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि होमगार्ड की लापरवाही रही होगी. जिसके कारण यह बाल अपचारी फरार होने में सफल हो पाए. वहीं, ये सभी बाल अपचारी 302, 376, 379 धाराओं के साथ ही कई अन्य संगीन मामले में विचाराधीन हैं. फिलहाल पुलिस और सामाजिक न्याय अधिकारिता टीम इनकी तलाश कर रही है.

प्रदेश में बढ़ रही ऐसी घटनाएं

प्रदेश में बाल अपचारियों के फरार होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले धौलपुर के राजकीय अंबेडकर छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक बाल अपचारी फरार हो गया था. छात्रावास प्रबंधन को जैसी घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. वहीं, मामले की सूचना छात्रावास प्रबंधन ने स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. साथ ही पुलिस की ओर से भी इलाके में नाकाबंदी करवाई गई है. लेकिन बाल अपचारी का सुराग नहीं लग सका.

जानकारी के अनुसार 20 जून को कंचनपुर थाना पुलिस ने बाल अपचारी से चोरी की 6 बाइक बरामद कर किशोर को बाल सुधार गृह को सुपुर्द किया था. जहां से बाल अपचारी को राजकीय छात्रावास में कोरोना टेस्ट करा कर क्वॉरेंटाइन कराया था. लेकिन वहां से बाल अपचारी शौचालय के रोशनदान से कूदकर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details