भीलवाड़ा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया जिसे वीकेंड कर्फ्यू नाम दिया गया. मगर कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में वीकेंड कर्फ्यू की पहली रात ही असर दिखाई देने लगा जिसके चलते भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाने क्षेत्र में स्थित इट भट्टे में काम कर रहे प्रवासी मजदूर उनके मालिक द्वारा काम से निकाल दिया गया और वेतन भी नहीं दिया गया.
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के करीब 50 से अधिक मजदूर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक अपना बोरिया बिस्तर लेकर पहुंच गए. मजदूरों का आरोप है कि कर्फ्यू के कारण उनके मालिक ने उन्हें बिना पैसे दिए काम से निकाल दिया है जिसके कारण वह परेशान है.