भीलवाड़ा.जिले कीशहर कोतवाली थाना पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन के साथ उसके 5 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस की ओर से गिरोह से नगदी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
भीलवाड़ा: लुटेरी दुल्हन चढ़ी पुलिस के हत्थे, दुल्हन सहित 5 गिरफ्तार - Bhilwara police action
भीलवाड़ा की कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एक लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में लुटेरी दुल्हन सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
सिटी कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि छोटी सादड़ी इलाके के जोधपुरिया गांव निवासी हरि सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने रिपोर्ट में बताया था कि उसके परिचित नारायण सिंह और मंटू सिंह ने ममता बंजारा के जरिए चेतना नामक युवती से उसकी जनवरी महीने में शादी करवाई थी. इस शादी के बदले इन लोगों ने परिवादी से डेढ़ लाख रुपए नगद लिए थे. शादी के 10 दिन तक दुल्हन परिवादी के साथ बतौर दुल्हन रही.
रिपोर्ट में उसने बताया कि शादी के 10 दिन बाद दुल्हन बिना बताए सोने और चांदी के गहने लेकर फरार हो गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. मामले में जांच के बाद आरोपी दुल्हन चेतना सोलंकी निवासी देवास मध्य प्रदेश सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस नगदी बरामद करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.