राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: 42वीं राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज - 42वीं राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता

जिले राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आज शुक्रवार से तीन दिवसीय 42वीं राज्यस्तरीय जूनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इस प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा वेटलिफ्टर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

42nd State-Level Weightlifting Competition, Bhilwara news, भीलवाड़ा खबर

By

Published : Sep 6, 2019, 5:55 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में तीन दिवसीय 42वीं राज्यस्तरीय जूनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता की शुरुआत राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आज शुक्रवार को हुई. इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा रहे. जबकि अध्यक्षता महासचिव महेश सोनी ने की.

राजीव गांधी ऑडिटोरियम में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

बता दें कि इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 300 से अधिक वेटलिफ्टर अपने जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 8 सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ी इस माह में बिहार के गया जिले में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भी शिरकत करेंगे.

पढें- स्पेशल रिपोर्ट: पाली में तुगलक वंश और सुभाषचंद्र बोस की यादें, विरासत में मिले मुहरों-सिक्कों की एक बुजुर्ग लगा रहे प्रदर्शनी

42वीं राज्यस्तरीय जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के सचिव लाजपत आचार्य ने कहा कि आज शुक्रवार से भीलवाड़ा के राजीव गांधी स्टेडियम में 42वीं राज्यस्तरीय जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हो रही है. जिसमें प्रदेश भर के 300 से अधिक बालक-बालिका वेटलिफ्टर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

पढें- आकाशीय बिजली गिरने से धंसा 'धरती पुत्र' का कुआं

दरअसल, यह प्रतियोगिता 8 सितंबर तक चलने वाली है. इस प्रतियोगिता में विजय रहने वाले बालक-बालिकाएं इस माह में बिहार के गया जिले में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे. जिसमें वह आगे देश में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details