भीलवाड़ा. शहर के उपनगर सांगानेर में बीते दिनों दो युवकों से मारपीट कर बाइक जलाने के मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र लगभग 19 से 22 के बीच है और ये सभी बेरोजगार हैं.
पुलिस ने सत्तु माली, विनय प्रताप सिंह, राहुल और लोकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसी मामले में 5 अन्य आरोपियों (Accused arrested in Bhilwara youth attack case) की तलाश की जा रही है. पुलिस के पूछताछ में सामने आया कि चारों युवकों के रुपए खत्म हो गए थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए वे लोग आस-पास के जंगलों मे घूम रहे थे. पुलिस का कहना है कि युवकों पर हमला सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट्स से आहत होकर किया गया था.