राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में युवकों पर हमला कर बाइक जलाने का मामला: पुलिस ने 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार...5 की तलाश जारी - Rajasthan hindi news

भीलवाड़ा शहर के उपनगर सांगानेर में युवकों से मारपीट और बाइक जलाने के मामले में पुलिस ने (Accused arrested in Bhilwara youth attack case) चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. बाकि बचे 5 फरार आरोपियों की तालाश की जा रही है.

Case of Miscreants attacking youths in Bhilwara
भीलवाड़ा में युवकों पर हमला कर बाइक जलाने का मामला

By

Published : May 10, 2022, 8:44 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के उपनगर सांगानेर में बीते दिनों दो युवकों से मारपीट कर बाइक जलाने के मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र लगभग 19 से 22 के बीच है और ये सभी बेरोजगार हैं.

पुलिस ने सत्तु माली, विनय प्रताप सिंह, राहुल और लोकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसी मामले में 5 अन्य आरोपियों (Accused arrested in Bhilwara youth attack case) की तलाश की जा रही है. पुलिस के पूछताछ में सामने आया कि चारों युवकों के रुपए खत्म हो गए थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए वे लोग आस-पास के जंगलों मे घूम रहे थे. पुलिस का कहना है कि युवकों पर हमला सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट्स से आहत होकर किया गया था.

पढ़ें-भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमला, बाइक फूंकी...इंटरनेट सेवा ठप...एक हमलावर गिरफ्तार

सीओ सदर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि 4 मई की रात को 3 बाइक पर आए दस लोगों ने दो स्थानों पर दो युवकों पर लाठी, डंडों और बेसबॉल के बैट से हमला कर दिया था. जिससे दोनों घायल हो गए. आरोपियों ने एक युवक की बाइक को आग भी लगा दी थी. पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को नामजद कर एक आरोपी कन्हैया पुरी को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था. विशेष टीम अब इन बाकि बचे आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details