भीलवाड़ा. शहर में एक निजी अस्पताल के संबंधित एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या 13 हो गई हैं. जिसमें 2 जयपुर और 11 भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं. भीलवाड़ा शहर में सोमवार को लॉकडाउन का चौथा दिन हैं. जिसमें पुलिस की ओर से आम नागरिकों से लगातार समझाइश की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना घूमे, यदि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करेगी.
कानून का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के संक्रमण से ज्यादा से ज्यादा बचने की कोशिश करने की लोगों से अपील की है. एसपी हरेंद्र महावर ने कहा कि भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के चलते 20 मार्च यानी कि पिछले 3 दिन से लॉकडाउन जारी हैं. पुलिस लॉकडाउन को जारी रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस आम लोगों से समझाइश कर रही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा इस संक्रमण बीमारी से बचने की कोशिश करें. वही हरेंद्र महावर ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:कोविड-19 ट्रैकर : भारत में 415 मामलों की पुष्टि, सात मौतें
127 सैंपल में से 13 पॉजिटिव और 56 की नेगेटिव
उधर, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण और मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन के आदेश दे दिए थे. इन पॉजिटिव व्यक्तियों का संबंध कहीं ना कहीं बांगड़ अस्पताल से है. जहां से पहला पॉजिटिव व्यक्ति निकला था. अब तक 127 सैंपल में से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 56 की नेगेटिव और 58 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी हैं.