भीलवाड़ा. जिले के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के साथ हनीट्रैप का मामला सामने आया है. इस मामले में गंगापुर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने डॉक्टर को लड़की से फोन करवाकर झांसे में ले लिया था.
भीलवाड़ा के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से एक युवती ने गंगापुर इलाके के एक फार्म हाउस पर बुलाकर साथियों की मदद से डेढ़ लाख रुपये कीमत की डायमंड रिंग, इंपोर्टेड वॉच और 41 हजार 500 रुपये लूट लिए. 26 अक्टूबर की इस वारदात के बाद पुलिस ने जांच करते हुए गुरुवार को हनीट्रैप के इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें.सीकर: युवक को ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख से अधिक की ठगी करने वाली युवती गिरफ्तार
गंगापुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि 4 नवंबर को एक प्रतिष्ठित अस्पताल के डॉक्टर ने रिपोर्ट लिखाई थी कि 19 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक वाट्सअप मैसेज आया. उसके बाद उसी नंबर से फोन आने लगे. कॉल करने वाली एक लड़की थी, जिसने अपना नाम खूशबू जाट बताया. धीरे-धीरे डॉक्टर और युवती की जान पहचान हो गई.
युवती डॉक्टर को फार्म हाउस ले गई
युवती मटन खिलाने के बहाने डॉक्टर को एक फार्म हाउस पर ले गई. जहां डॉक्टर को मटन परोसा गया. डॉक्टर जैसे ही खाना खाने लगे, तभी एक लड़की ने किसी को फोन किया. कुछ देर बाद एक फोरव्हीलर गाड़ी वहां आ गई. उसमें 5 लोग सवार थे. उनको देखकर लड़कियां चिल्लाने लगी. पांचों लोग डॉक्टर के पास गये. उन्होंने डॉक्टर से कहा कि यह हमारी भाभी है, तू मेरी भाभी के साथ गलत काम कर रहा है. हम अभी तुझे गांव में ले जाकर जान से मार देंगे. उनमें से एक आदमी अपना नाम पप्पू जाट बता रहा था.
डाइमंड की अंगुठियां, वॉच व 41 हजार लूटे लिए, मारपीट भी की