राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: जिला कलेक्टर ने लगाए वाहनों पर रिफ्लेक्टर... आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील

भीलवाड़ा में पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रदर्शनी का फीता काटकर शुरूआत की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.

Traffic Exhibition in Bhilwara, Road Safety Month in Bhilwara
भीलवाड़ा में यातायात प्रदर्शनी का आयोजन

By

Published : Jan 18, 2021, 5:36 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में 32वें सड़क सुरक्षा माह के आगाज के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी लगाई गई. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने प्रदर्शनी का फीता काटकर आगाज किया. इसके बाद जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर रोड सेफ्टी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

भीलवाड़ा में यातायात प्रदर्शनी का आयोजन

सड़क सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए. इस दौरान एएसपी गजेंद्र जोधा, सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह, सीओ सदर रामचंद्र चौधरी और यातायात थाना प्रभारी मेघना त्रिपाठी सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि इस बार राज्य सरकार की ओर से प्राप्त आदेशों के बाद सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिससे आमजन सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक हो सके. साथ ही स्कूल में भी बालक-बालिकाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. वहीं यातायात नियमों की जागरूकता और पालना करने से परिवार उजड़ने से बच सकते हैं. उन्होंने अपील कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन किया जाए.

पढ़ें-कोरोना कहर के बाद भीलवाड़ा में बजी स्कूल की घंटी, छात्राओं में दिखी खुशी

वहीं जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि सड़क हादसों में जितनी मौतें होती हैं उतनी क्राइम से भी नहीं होती. इस पर रोक लगाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है. आमजन को जागरूक करके यातायात नियमों की पालना कराने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस बार सड़क सुरक्षा महिना मनाने के बाद इतिश्री नहीं होगी और आगे भी आमजन को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जायेगा. उन्होंने आमजन से अपील की कि ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रहें. जिससे दुर्घटना के दर में कमी लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details