राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: रेकी कर चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण और अवैध हथियार बरामद - Theft incident in Bhilwara

भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर काबू पाने के लिए धरपकड़ अभियान की शुरुआत की थी. जिसके तहत तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे लाखों के आभूषण और हथियार बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है.

आसींद पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार,  Aasind police arrested three thieves
आसींद पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2020, 9:49 AM IST

भीलवाड़ा.जिले की आसींद थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लाखों रुपए का चोरी का माल और हथियार बरामद किए हैं. आसींद थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया की क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था.

आसींद पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार

टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन शातिर बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मोनू, गोविंद और सोनू उर्फ राजेश ने कबूल किया है कि गिरोह के दो सदस्य मोनू और गोविंद क्षेत्र में रेकी करते थे. जिसके बाद तीनों आरोपी रात या दिन के ही समय मौका पाकर सूने मकान में घुस जाते थे और ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चुरा ले जाते थे.

पढ़ें-जयपुर: सद्दाम गैंग से सवा 2 करोड़ का सामान रिकवर करने वाली टीम को SP ने किया सम्मानित

आरोपियों ने बताया कि एक अन्य साथी सोनू उर्फ राजेश शर्मा को चोरी किया गया माल बेच कर चोरी के पैसों का इस्तेमाल मौज के लिए किया करते थे. इस गिरोह ने क्षेत्र के तिलोली, प्रतापपुरा और जगपुरा में चोरी और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया माल और वारदातों में प्रयुक्त बाइक के साथ ही पारसोली स्थित इनके किराए के मकान से एक अवैध बंदूक, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details