भीलवाड़ाः कोरोना काल के बीच राहत की खबर भीलवाड़ा जिले से है. जहां, 3 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर उन्हें जिला अस्पताल से गुलाब का फूल लेकर डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ महात्मा गांधी चिकित्सालय में एक महिला के ऑपरेशन के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
जिसके बाद जिला अस्पताल के एक वार्ड सहित ऑपरेशन थिएटर को सीज कर दिया गया और ऑपरेशन थिएटर चिकित्सकों के साथ ही अस्पताल के कई कर्मियों को भी होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए. इनके कोरोना नियमों के अनुसार सैंपल लिए जाएंगे वहीं दूसरी ओर एक मरीज की मौत होने पर उसका गाइडलाइन के हिसाब से अंतिम संस्कार किया गया.