राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः कोरोना के 3 मरीज डिस्चार्ज होकर लौटे घर, 7 नए लोग पॉजिटिव - भीलवाड़ा में कोरोना

देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच भीलवाड़ा जिले से राहत की खबर आ रही है. जिले में 3 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर उन्हें जिला अस्पताल से गुलाब का फूल लेकर डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ 7 पॉजिटिव मरीज आने से जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं.

भीलवाड़ा समाचार, कोरोना न्यूज, Corona News, Bhilwara News
भीलवाड़ा में कोरोना के 7 नए मरीज

By

Published : Jun 3, 2020, 7:52 AM IST

भीलवाड़ाः कोरोना काल के बीच राहत की खबर भीलवाड़ा जिले से है. जहां, 3 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर उन्हें जिला अस्पताल से गुलाब का फूल लेकर डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ महात्मा गांधी चिकित्सालय में एक महिला के ऑपरेशन के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

भीलवाड़ा में कोरोना के 7 नए मरीज

जिसके बाद जिला अस्पताल के एक वार्ड सहित ऑपरेशन थिएटर को सीज कर दिया गया और ऑपरेशन थिएटर चिकित्सकों के साथ ही अस्पताल के कई कर्मियों को भी होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए. इनके कोरोना नियमों के अनुसार सैंपल लिए जाएंगे वहीं दूसरी ओर एक मरीज की मौत होने पर उसका गाइडलाइन के हिसाब से अंतिम संस्कार किया गया.

यह भी पढ़ेंःभीलवाड़ा में पिता, बेटी और बेटे ने जीती कोरोना से जंग

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजन नंदा ने बताया कि भीलवाड़ा शहर से 4 और ग्रामीण क्षेत्रों से 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से एक की अन्य बीमारी के चलते मौत हो गई.

इसके साथ ही सोमवार को एक महिला भर्ती हुई थी, जिसका कोरोना टेस्ट सैम्पल लिया गया था, जिसका मंगलवार को ऑपरेशन किया गया था. उस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ऑपरेशन थिएटर और वार्ड को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही 3 कोरोना संक्रमण मुक्त हुए मरीजों को जिला अस्पताल से गुलाब का फूल देकर छुट्टी दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details