भीलवाड़ा. प्रताप नगर थाना क्षेत्र के लेबर कॉलोनी में बुधवार देर रात पिता-पुत्र पर चाकूबाजी की घटना हुई थी, जहां पुत्र की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस घटना को राजनीतिक रंग देने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि आपसी रंजिश के चलते ये घटना हुई है. इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के लेबर कॉलोनी में बुधवार देर शाम आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्र पर चाकू से हमला किया गया था. उपचार के दौरान पुत्र की मौत हो गई थी, वहीं घायल पिता का उपचार जारी है. इस मामले में पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर भीलवाड़ा के लेबर कॉलोनी निवासी हमलावर जसवंत भाम्बी और प्रकाश खारोल को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें :धौलपुर में हनुमान जी मंदिर के पुजारी मोहनदास पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने उठाया था मुद्दा : बता दें कि इस मामले में जमकर सियासत हुई. भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमा रहे अशोक कोठारी के समर्थकों ने घटना को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया. मामले में जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना हुई थी. इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
"मैं कपड़ा इंडस्ट्री में काम करता हूं. मेरे बेटे जयंत वैष्णव को पिछले तीन-चार माह से राहुल भाम्बी मारने की धमकी दे रहा था. मौका देखकर उन्होंने चाकू से वार कर दिया और मेरे बेटे की मौत हो गई. इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है." - चंद्रप्रकाश वैष्णव ( मृतक का पिता )