राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: 10 साल की बच्ची को अगवा करने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार...बच्ची को किया दस्तयाब - Rajasthan News

भीलवाड़ा में 10 साल की बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बच्ची को दस्तयाब कर लिया है.

Case of abducting a girl child in Bhilwara,  Rajasthan News
10 साल की बच्ची को अगवा करने का मामला

By

Published : Jan 20, 2021, 10:32 PM IST

भीलवाड़ा. जिले से 10 साल की अगवा हुई मासूम बच्ची को प्रतापनगर थाना पुलिस ने बिहार के बॉर्डर से दस्तयाब कर लिया है. अपहरण के मामले में पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मासूम को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे.

10 साल की बच्ची को अगवा करने का मामला

प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल ने कहा कि प्रताप नगर थाना सर्किल में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 10 वर्षीय नाबालिग पुत्री को तमिलनाडु निवासी आरोपी उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कर ले गए हैं. इस पर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की मॉनिटरिंग में एक स्पेशल टीम का गठन किया गयास, जिसने भीलवाड़ा से नेपाल जाने वाले सड़क मार्गों और ट्रेन रूट को निशाना बनाकर गहन विश्लेषण किया.

पुलिस ने रेलवे अधिकारियों से समनव्य कर उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन से बच्ची को दस्तयाब कर दो आरोपी तमिलनाडु निवासी अरोकिया उर्फ टोनी और भीलवाड़ा निवासी रवि सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है.

झुंझुनू: पिता ने बेटी को चाचा से छुड़वाने की लगाई गुहार, देह व्यापार में धकेलने की जताई आशंका

झुंझुनू जिले के खेतड़ी उपखंड के एक पिता ने पुलिस अधीक्षक से अपने ही भाई पर षड्यंत्रपूर्वक अपनी पुत्री को अगवा करने का आरोप लगाया है. साथ ही अपनी पुत्री की बरामदगी की मांग की है. पीड़ित पिता ने बताया कि उसका भाई उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए.

पीड़ित पिता ने बताया कि मामले में दूसरा आरोपी संजू ने उसकी पुत्री को 23 नवंबर को गुजरात जाने वाली बस में बिठा कर आया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पिता ने आरोपी की ओर से उसकी पुत्री को देह व्यापार में बेचने की आंशका जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details