राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 15 दुकानें सीज, 50 लोगों के काटे चालान

भीलवाड़ा में कोरोना गाइडलाइन की पालना ना करने पर न्यू क्लॉथ मार्केट में निरीक्षण कर 50 से अधिक व्यापारियों के चालान बनाकर 15 दुकानों को सीज किया है.

जन अनुशासन पखवाड़े, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना, भीलवाड़ा में 15 दुकानें सीज, 50 लोगों के काटे चालान, उपखंड अधिकारी शहर ओम प्रभा, भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण, Corona Guideline Override, 15 shops in Bhilwara, 50 people fined, Subdivision Officer City Om Prabha, Corona infection in Bhilwara, Bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज
कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना

By

Published : Apr 23, 2021, 10:06 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ओर सख्ती से कोरोना गाइडलाइन कि पालना करवा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को जन अनुशासन पकवाड़ा कि अवहेलना करने पर न्यू क्लॉथ टेक्सटाइल मार्केट कि सडीएम ओम प्रभा ने 50 से अधिक व्यापारियों के चालान बनाकर 15 दुकानों को सीज किया है.

कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हर दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 से 700 मरीजों के मध्य आ रहा है. जिसके चलते प्रदेश भर में जन अनुशासन पकवाड़ा भी लागू किया गया है. लेकिन इसके बाद भी आमजन कोरोना गाइडलाइन की पालना में लापरवाही बरत रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिआ है. भीलवाड़ा शहर के न्यू क्लॉथ टेक्सटाइल मार्केट में व्यापारी दुकान का शटर नीचे कर के अंदर अपना कार्य कर रहे थे. ऐसे में एसडीएम ओम प्रभा ने न्यू क्लॉथ मार्केट में निरीक्षण करके कार्रवाई को अंजाम देते हुए 50 से अधिक व्यापारियों के चालान बनाकर 15 दुकानों को सीज किया है.

ये पढ़ें-अस्पताल में बेड की कमी को लेकर सामाजिक संस्थाएं आई आगे, 200 बेड का कोविड सेंटर बनाने का निर्णय

उपखंड अधिकारी शहर ओम प्रभा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण आज सैकड़ों की संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं लोग जन अनुशासन पखवाड़े की अवहेलना कर रहे हैं. आज हमें सूचना मिली थी कि न्यू क्लॉथ मार्केट में कुछ व्यापारी दुकान का शटर नीचे करके काम कर रहे हैं. इस पर यहां पर निरीक्षण किया गया और कई दुकानों में व्यापारिक के चालान बनाकर दुकानों को सीज किया गया है. वहीं इनके साथ ही व्यापारियों की गाड़ियों को भी जप्त किया गया है. शहर भर में विभिन्न स्थानों पर गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर चालान काटे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details