भीलवाड़ा.जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में 12 स्थान पर कोरोना का टीकाकरण होगा.
देश में कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए टीकाकरण को अंतिम रूप दे दिया गया है. चिकित्सा विभाग ने जिले में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 12 जगह तय की है. हर जगह 100 स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइनर को टीका लगाया जाएगा. देश में 5000 जगह वैक्सीनेशन लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग करेंगे.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आज...सीएम गहलोत, अजय माकन और डोटासरा रहेंगे मौजूद
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिला चिकित्सालय, जिले के शाहपुरा सेटेलाइट अस्पताल, आसींद, गुलाबपुरा, बनेड़ा, गंगापुर , रायपुर, मांडलगढ़, कोटडी, माण्डल, फुलिया कला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और भीलवाड़ा के रामस्नेही चिकित्सालय को शामिल किया है. चिकित्सा विभाग के आर सी एच ओ डॉ. सी.पी गोस्वामी ने कहा कि दिल्ली और जयपुर के अधिकारी जिला चिकित्सालय, सेटेलाइट अस्पताल शाहपुरा और रामस्नेही चिकित्सालय भीलवाड़ा में वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. हमारा उद्देश्य है कि भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो, इसके लिए सरकार के निर्देश पर यहां पूरा काम कर लिया है.