राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: अग्रवाल भवन में 100 ऑक्सीजन बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू - Rajasthan News

भीलवाड़ा के अग्रवाल उत्सव भवन में शुक्रवार को कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस कोविड केयर सेंटर में 100 ऑक्सीजन बेड है.

Bhilwara Covid Care Centre,  Corona pandemic
अग्रवाल भवन में 100 ऑक्सीजन बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू

By

Published : May 21, 2021, 3:43 PM IST

भीलवाड़ा.जिला अस्पताल के पास स्थित अग्रवाल उत्सव भवन में 100 ऑक्सीजन बेड वाले कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया. शुक्रवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, डेयरी चेयरमैन और विधायक रामपाल जाट और कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कोविड सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया.

अग्रवाल भवन में 100 ऑक्सीजन बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तो अब राजधानी में होने लगी साइकिल चोरी की वारदातें, देखें ये VIDEO

इससे पहले राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन बेड के साथ ही कई प्रकार की सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएगी. सीसीटीवी कैमरे द्वारा प्रत्येक मरीज की मॉनिटरिंग की जाएगी.

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि 100 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया है. यहां पर हाई फ्लो ऑक्सीजन की पाइप लाइन डाली गई है. यदि किसी तरह से ऑक्सीजन नहीं पहुंचती है तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी लगाई गई है. यहां पर भर्ती मरीजों को सभी दवाओं के साथ ही खाना भी राज्य सरकार की ओर से निशुल्क दिया जाएगा.

कार्यक्रम के अंत में डेयरी चेयरमैन ने वहां पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क वितरण किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि कोविड-19 केयर सेंटर में मैंने 100 बेड और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं. साथ ही इस कोविड केयर सेंटर को तैयार करने में कई भामाशाहों ने अपना सहयोग दिया है. अब इस कोविड केयर सेंटर को राजस्थान सरकार की ओर से संचालित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details