कामां (भरतपुर).कामां मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. यहां पर ठग ने थानाधिकारी के पास ही ऑनलाइन मैसेज भेजकर ठगी का प्रयास कर डाला. हालांकि इस बात को कहने में कोई गुरेज नहीं होगी कि मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगों के हौसले कितने बुलंद हैं, उन्हें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है.
कैथवाड़ा थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 26 जुलाई को उनकी मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें सस्ती दर पर बाइक बेचने की बात कही गई. इस पर थानाधिकारी ने मैसेज भेजने वाले से बात की. उसके बाद थानाधिकारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. फिर ठग द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम पहुंची और ठग को दबोच लिया. फिलहाल, वहां पर जब ठग की मोबाइल चेक की गई तो थानाधिकारी से बात करने का रिकॉर्ड मिला.